तुम मोटी और काली हो पसन्द नही कहकर पति ने पत्नी को घर से निकाला
शादी के 11 बाद ही घर से पत्नी को निकाला।
एसएसपी से की मुक़दमा कायम करने की गुहार।
बरेली । काजल पुत्री सतेंद्र पत्नी रामवीर ने एसएसपी शिकायत की है काजल रहने वाली रजऊ परसपुर की है उड़की शादी 10 मई 2018 को रामवीर के साथ हुई थी पिता ने 4 लाख का दहेज़ दिया था, शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले दहेज़ की मांग करने लगे और पति कहता है तुम मोटी और काली हो घर से निकाल दिया पति हिमांचल की फैक्ट्री में जॉब करने लगा वहां उडको 30 हज़ार रुपये महीना मिलता है 20 अप्रैल 2019 को उसके पति और ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया ,काजल ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।