Bareilly News : मा0 जनप्रतिनिधियों ने उत्तम कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मा0 पशुधन मंत्री तथा मा0 वन मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
बरेली 04 फरवरी। मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह तथा मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार ने आज सुभाष इंटर कॉलेज, आंवला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
मेले में 5604 पशुओं का निशुल्क पंजीकरण किया गया, चिकित्सा, बधियाकरण, टीकाकरण, शल्य चिकित्सा एवं क्रमिकनाशक दवा आदि का वितरण किया गया।
मेले में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, डेरी, आईवीआरआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, मत्स्य विभाग, सीएचसी आदि विभागों के स्टाल लगाए गये। मेले में गौपूजन माननीय पशुधन एवं दुग्ध विकास एवं अन्य माननीय विधायकों द्वारा किया गया।
मा0 जनप्रतिनिधियों ने उत्तम कार्य करने वाले पैरावेड, ग्राम प्रधान, वैक्सीनेटर, वरिष्ठ सहायक, पशु चिकित्सा अधिकारी, वेटरनरी फार्मासिस्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने गर्भधान, देसी गोवंश पालन, निराश्रित गोवंश संरक्षण, गाय के गोबर से गोकाष्ट वार्मी कंपोस्ट एवं गैस प्लांट लगाने के विषय में जानकारी दी। मा0 मंत्री जी ने मेले में गौ पूजन भी किया।
मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जो किसान अपने खेत में वृक्ष लगाकर पर्यावरण में ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे, उन्हें प्रोत्साहन की धनराशि उत्तर प्रदेश द्वारा दी जाएगी।
मा0 सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने गोवंश के बारे में एवं गाय के दूध को अमृत के रूप में उपयोग करने की जानकारी दी।
मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम ने कहा कि नगर निगम की गौशाला में 1350 गोवंशो को संरक्षित किया गया है एवं एक नई गौशाला का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।
मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डीसी वर्मा ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित समस्त योजना की जानकारी दी और कहा कि गोवंश एवं महिष वंसीय पशुओं में कृत्रिम गर्भधान निशुल्क करने एवं एम. वी. यू. एम्बुलेंस 1962 द्वारा पशुपालक के द्वार पर निशुल्क चिकित्सा की जानकारी दी जा रही है।
संयुक्त निदेशक डॉ0 संजय श्रीवास्तव ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में मा0 विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेंद्र शर्मा, मा0 ब्लॉक प्रमुख मझगवा जसवंत सिंह, मा0 ब्लॉक प्रमुख भमौरा व रामनगर, अधिकारियों में अपर निदेशक पशुपालन डॉ0 एल के वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मेघ श्याम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़