Bareilly news : पुस्तक में आपत्तिजनक शब्द होने का हिन्दू युवा वाहिनी ने किया विरोध
बरेली हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा और पंडित के के शंखधार के नेतृत्व में लिखी पुस्तक में आपत्तिजनक के विरोध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की
पंडित के के शंखधाए ने बताया दिनांक 10 जुलाई को लगभग 11 बजे कुछ लोगों को वीरसवारकर नगर चौराहे से हिन्दू धर्म के बारे में भ्रामक प्रचार करते और आपतिजनक किताबें बेचते हुए वीर सावरकर नगर के नागरिकों ने पकड़ा था , जिन्हें थाना इज्जतनगर पुलिस ने मामूली धारा में चालान करके थाने से ही छोड़ दिया जबकि उन लोगों के द्वारा बांटी जा रही पुस्तकों में हिन्दू धर्म के खिलाफ बहुत ही आपतिजनक बातें लिखी थी उक्त लोगों का लगभग 10 से 12 लोगों का गिरोह था , जिसमें बाकी लोग भी नहीं पकड़े गए . उक्त गिरोह व्यवसायिक गतिविधि में नाबालिग बच्चों का प्रयोग भी कर रहा था , उक्त लोगों के पास बिना नंबर प्लेट की एक बाइक एवं एक कार भी थी जिसे वो लोग पुलिस के आने से पहले ही लेकर निकल गए थे इनकी भ्रामक पुस्तकें मिलने का स्थान शास्त्री नगर थाना इज्जत नगर है , जिसका पूरा पता प्रार्थना पत्र में दिया गया था , लेकिन उसके खिलाफ भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। ऐसी भ्रामक खबरे फैलाने एवं सनातन धर्म को बदनाम करने बालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही कराई जाए , और बरेली में ऐसी पुस्तकों का वितरण एवं बिक्री तत्काल रोकी जाए।