Bareilly News : गुलाब नगर और चौधरी मोहल्ला बना गोबर नगर लबालब नालियो में बहता है रहा गोबर
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )- स्मार्ट सिटी बनने जा रहे बरेली शहर की एक बानगी ये भी है कि यहां के मोहल्लों की नालियां गोबर कूड़े से बजबजाती रहती है
लेकिन कोई अधिकारी इस पर ध्यान देने को तैयार नही है। ऐसा ही मोहल्ला गुलाब नगर एवं चौधरी मोहल्ला वार्ड 42 के बीच से गौरी शंकर मंदिर को जाने वाली सड़क के दोनों ओर की नालियां गोबर और कूड़े से लबालब भरी रहती है और क्षेत्र में आसपास के लोगो बीमारियों को जन्म देती है । शिकायत करने पर भी उनको साफ करने के लिए कोई कार्यवाही नही होती है मौजूदा समय में क्षेत्र की नालियो में कूड़ा गोबर और पानी भरा हुआ है और जल निकासी का कोई साधन नही है जिससे भारी दुर्गंध फैली रहती है एवं बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है