Bihar News : खड़ी ट्रक में अचानक लगी आग
रोहतास_ जिला मुख्यालय सासाराम में उस वक़्त कोहराम मच गया, जब चलती ट्रक में अचानक लाग लग गई और ट्रक धु-धु कर के जलने लगी। लिहाजा आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक आंध्रप्रदेश की ट्रक जिसका नंबर 16TF 3866 था। जो आंध्रप्रदेश से मछली ले कर आया था। लिहाज़ा मछली को उतार कर वापिस जाने के क्रम में सासाराम के भीड़-भाड़ वाले इलाके कुराईच में धु-धु कर जलने लगी। बहरहाल आग इतनी खतरनाक तरह से लगी थी कि देखते ही देखते पूरे ट्रक को अपने लपेटे में ले लिया। जिसके बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया। जिस जगह ये घटना घटी, वहां एक महावीर मंदिर था। जिसके परिसर में महावीर क्यूज़ संस्था की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां हजारो की संख्या में लड़के मौजूद थे। लिहाज़ा जैसे ही आग की खबर उनलोगों को मिली। तुरंत लोगों ने आसपास के घरों से अपनी का इंतेजाम कर आग पर काबू पाया।बहरहाल ट्रक ड्राइवर ने बताया कि आग कैसे लगी उसको इसकी जानकारी नहीं है। लिहाज़ा जब उसे इस बात का अहसास हुआ तो उसने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान लोगों ने बताया कि तीन लोग इस आग के चपेट में आ कर घायल हो गए। वहीं आग लगने के काफी देर के बाद दमकल की गाड़ी पहुचीं, जिससे लोग नाराज़ हो गए और दमकल को वापिस जाने की बात करने लगे। बहरहाल थोड़े देर के लिए पूरे इलाके में अफरा तफरी मची रही।