Bareilly News : खाद्य एवं औषधि विभाग ने पकड़ी लगभग एक करोड़ की सैंपल की दवाएं
बरेली। अपर आयुक्त खाद्य एवं औषधि संजय कुमार के निर्देशन मेंकई जिलों की औषिधि विभाग की टीम ने अर्चना रेसिडेंसी के मकान में छापा मार कर लगभग एक करोड़ की सैंपल की दवाएं पकड़ी है
और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है पकड़े गये व्यक्ति का नाम शशांक मिश्र है और दवाओं के सैंपल का कारोबार करता है उसके घर से दवाओं का भंडार मिला है औषिधि विभाग की टीम में विवेक कुमार बरेली , उर्मिला वर्मा शाहजहांपुर , देशराज शजहाँपुर , विनीता रानी पीलीभीत उपस्थित रहे अभियुक्त कर खिलाफ थाना इज़्ज़तनगर में मुक़दमा पंजीकृत किया गया है शशांक मिश्रा ने बताया कि उसकी मां को कैंसर है और ये कारोबार कर उनका इलाज़ कराता है