Bareilly news : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के कर्मचारी धरने पर
बरेली (अशोक गुप्ता )- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए अनुबंध की ऊपर कोई कार्यवाही ना किए जाने के विरोध में 25 फरवरी से चीफ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
संविदा कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि यदि 12 मार्च तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे और औद्योगिक अशांति की पूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारियों की होगी उन्होंने कहा कि ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अभियंता बरेली को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि बरेली मंडल में संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर समाधान किया जाए इस संबंध में 24 नवंबर 2021 को एक वार्ता भी की गई थी और कुछ बिंदुओं पर सहमति बनाई गई थी जिसमें ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि अपने अकाउंटेंट ने ईएसआई सी पेंडिंग सैलरी सेफ्टी किट के दिए जाने के सात वर्दी को भी देने की बात तय हुई थी किंतु ओरियन सिक्योरिटी कंपनी अपने वादे से मुकर रही है और कोई भी बात मानने को राजी नहीं है जिस कारण कर्मचारी धरने पर बैठे हैं जिला अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया ओरियन सिक्योरिटी कंपनी कर्मचारियों का शोषण कर रही है कर्मचारी तन मन धन से अपना काम कर रहे हैं और अपना अधिकार मांग रहे हैं लेकिन मुख्य अभियंता ओरियन कंपनी का पक्ष ले रहे हैं और समझौते को लागू कराने में टालमटोल कर रहे हैं ।