Bareilly news : शिक्षक दिवस पर जीके मेमोरियल स्कूल में बच्चों के साथ मनाया सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन
बरेली मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी ने शिक्षक दिवस पर जीके मेमोरियल स्कूल में बच्चों के साथ मनाया सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन
आज संस्था की तरफ से जीके मेमोरियल स्कूल छावनी में संस्था की उपाध्यक्ष अंजू भारद्वाज द्वारा बच्चों को शिक्षक दिवस की जानकारी दी कि हम शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं आज सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पूर्व राष्ट्रपति रहे उनके जन्मदिन के बारे में जानकारी दी और उन को भावपूर्ण बंधन भी किया सोसाइटी की तरफ से बच्चों को कुछ खाने की सामग्री भी बांटी गई बच्चों ने खूब नृत्य डांस कविताएं और गाने सुना कर सभी का उत्साहवर्धन किया सभी आए हुए गेस्टो को अपनी कविताओं और डांस से सभी का मन मोह लिया शिक्षकों में स्कूल की संस्थापक गुरजीत कौर शिक्षिका शिखा गंगवार पुष्पा यादव गीता ठाकुर संस्था की अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया उपाध्यक्ष अंजू भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे