Bareilly News : विद्युत पेन्शनर्स ने समस्याओ पर चर्चा की
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #bareillydm #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly
विद्युत पेन्शनर्स ने समस्याओ पर चर्चा की विद्युत पेन्शनर्स वेलफेयर एसोसियेशन (उप्र) बरेली की बैठक आज दिनांक 15.11. 2024 को विद्युत निरीक्षण भवन बरेली में सम्पन्न हुई।
बैठक में एसोसियेशन के अति महासचिव ओ डी व्वरतरिया ने विभागीय अधिकारियों की पेन्शनर्स समस्याओं/ तकलीफों के प्रति अनदेखी एवं असंवेदनशीलता पर रोष व्यूक्त करते हये इसकी निदा की।
उन्होंने कहा कि नीचे से लेकर उच्चाधिकारियों की उपेक्षा काही परिणाम है कि बदायूँ से सेवा निवृत स्व वैौरेन्द्र प्रसाद सक्तना की अन्तिम पेशन २२ वर्षों में एवं अक्तूबर 2006 में बरेली से रिटायर श्री मनोज राय की अन्तिम पेंशन आज तक (18 वर्षो में) स्वीकृत नहीं हुई शाहजहाँपुर से 31.12.2009 को सेवा निवृत हरी बाबूशर्मा को 15 वर्ष वाद भी छठे वेतन आयोग का एरियर नहीं मिला दि: 31.10.2017 को बरेली से सेवा निवृत श्री वाहिद अली को तृतीय समयबद्ध वेतन भान न मिलने से कम पेन्शन मिल रही है। कोई सुनवाई/कार्यवाई नहीं।
बैठक को सर्वश्री एम एस आदिल, अशर्फी सिंह, सुधीर माथुर, आर के शर्मा, वाहिद अली, वाई सी सक्सेना, अम्बा दत्त, नरेश सिंह, अशोक गुप्ता, एम सी शुक्ला, नवीन माहन पाण्डेय
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इंजी. अमजद अली एवं संचालन श्री राधे श्याम ने किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल