Bareilly news : बाकरगंज ईदगाह में हुई ईद की नमाज गले मिलकर दी मुबारकबाद

बरेली बाकरगंज ईदगाह पर ईद – उल – फ़ित्र का त्योहार कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया ।

इस मौके पर दरगाह आला हज़रत समेत शहर भर की सभी खानकाहों दरगाहों व मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की ।

इमामों ने मुल्क़  ए – हिंदुस्तान समेत दुनियाभर में अमन चैन और आपसी भाईचारे की दुआ की ।

कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद लोगों ने एक दूसरे को लगे लग कर ईद की मुबारकबाद दी ।

मुख्य नमाज़ बाकर गंज स्थित ईदगाह में साढ़े दस बजे क़ाज़ी – ए – हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी ( असजद मियां ) ने ईद की नमाज़ अदा करायी । नमाज़ के बाद खुत्बा पढ़ा । मुल्क – ए – हिंदुस्तान समेत दुनिया भर मे अमन व खुशहाली की दुआ की । बरेली ईदगाह करबला कमेटी द्वारा ईद की नमाज की तैयारी की गई , ईदुल फितर की नमाज सुबह 10.30 बजे ईदगाह में होगी ईद की नमाज खाँ ने अदा की । काजिये हिन्दुस्तान अल्लामा मुफ्ती हजरत असजद कमेटी ने जिम्मेदारियों सौंपी ईदगाह के अन्दर संचालन डा ० सरताज हुसैन महासचिव ने किया खलील अहमद सदर ईदगाह के अन्दर रहे , मेहताब अली नायब सदर बाहर ग्राउण्ड की व्यवस्था देखी । सय्यद हमीर हुसैन , डा ० सरताज हुसैन खलील अहमद बाहर कैम्प में शासन प्रशासन को सहयोग किया । ईद की नमाज से पहले पुलिस प्रशासन व समाज सेवा संगठनों के कैम्प लगे । ऐसे में ग्राउण्ड से बिरयानी खोखा , सबीलों से पन्नी आदि अतिक्रमण हटवाया गया । ईदगाह कमेटी में खलील अहमद हबीब हुसैन् मेहताब अली राशिद कुरशी डा ० सरताज हुसेन कोषाध्यक्ष महासचिव सदर सचिव उपाध्यक्ष रइस रखी हाफिज अब्दुल वाहिद नत्थू अन्सारी निजाम देव मोहसिन खा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: