Bareilly News:दिव्य ज्योति परमार्थ सेवा समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
दिव्य ज्योति परमार्थ सेवा समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन बरेली जनहित में गुटके की बिक्री पर रोक लगाई जाए
क्योंकि गुप्ता मानव व्यवस्था के लिए हानिकारक है लगातार गुटका खाने वालों के लिए गले का लीवर का कैंसर होने की अब्बल संभावना रहती है न्यूज़ इंडिया चैनल में गुटके पर रोक लगाने की जो मुहिम चलाई है व उत्पत्त सराहनीय है आज का मानव गुटके के दुष्परिणाम जानता है किंतु फिर भी गुटखा बड़े शौक से खाता है पूर्व में मानव उच्च न्यायालय इलाहाबाद में गुटखे पर रोक लगाई थी किंतु इसके नाम बदल कर कानून को भ्रमित करके इसकी सेल जारी है जो चिंता का विषय है गुटके के प्रयोग एवं बिक्री पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जाए जिससे समाज इसके दुष्परिणामों से बच सकें