Bareilly news : ज़िला महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने मज़दूरों को लेकर ज़िलाधिकारी को दिया ज्ञापन !

बरेली l रोजगार बुनाई उद्योग से मिलता है । इसमें लाखों परिवार मजदूरी इत्यादि करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं ।

लाकडाचन की महामारी का प्रभाव अत्यधिक बुनाई उद्योग पर पड़ा है । जिसके कारण चुनकर मजदूर मूखमरी करने पर विवश हो चुका है । लॉकडाउन समाप्त होने के बाद बुनकरों द्वारा तैयार माल बेचने के लिए देश के विभिन्न शहरों में भेजने पर वापस आ जा रहा है ऐसी भयावह स्थिति में मजदूर बुनकरों के करघा पूर्णतः बंद हो गए है । घरों का सामान इत्यादि बेच कर अब तक इधार – उधर से अपने परिवार के जीविका पालन पोषण चला रहे है । बुनकरों के पास अब कोई रास्ता नही बचा है कि अपने परिवार को मुखमरी से बचा सके । ऐसी स्थिति में इस पत्र के माध्यम से निम्न मांग की जा रही है । उम्मीद है कि आप सहानुभूतिपूर्वक विचार करके अभिलस्वा बुनकरों को भुखमरी या आत्महत्या जैसी स्थिति से बचाने की कृपा करें व बुनकर उद्योग को बहाल कर रोजगार को बनाये रखे । महोदय विदित हो कि करघा पर तैयार होने वाले कपड़े पर 5 प्रतिशत जीएसटी बुनकर अदा करता है

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: