Bareilly news : दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट और महिलाओं से छेड़छाड़
बरेली l घर में अकेला पाकर घुस आया । प्रार्थिनी अपनी चारपाई पर लेटी हुयी थी । छोटे लाल ने घर में घुसने के बाद प्रार्थिनी को दबोच लिया , प्रार्थिनी चीखी चिल्लाई प्रार्थिनी के कपड़े फट गये और छोटे मौका पाकर घर से भाग गया ।
प्रार्थिनी ने अपने जेठ राजू पुत्र सिपट्टर यादव को यह बात बतायी तब राजू ने इसकी शिकायत छोटे के चाचा सुरेन्द्र पुत्र बीरम से की तो सुरेन्द्र ने बताया कि मैं पता करूंगा । शाम को प्रार्थिनी के पति व जेठ व अन्य सदस्य घर आये तो उक्त घटना की बात जेठ हरीराम पुत्र सिपट्टर को पता लगी , जेठ को घर में आया हुआ देखकर छोटे पूरी तैयारी के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से प्रार्थिनी के घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगा । प्रार्थिनी के जिठौत राहुल ने घर में से निकल कर छोटे को गाली गलौज करने से मना किया तब छोटे आग बबूला हो गया । छोटे द्वारा जोर जोर से गाली गलौज करने की आवाज सुनकर छोटे के अन्य भाई माखन व बापू हाथ में धारदार हथियार भाला , कांता व लाठी लेकर निकल आये और प्रार्थिनी के परिवार के बडे जेठ हरिराम के सिर में धारदार काता से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर चारपाई पर गिर पड़े , राहुल बचाने के लिये भागा तो उक्त लोगो में से सुरेन्द्र के लड़के पिपेन्द्र ने लोहे की चाप राहुल के सिर में मार दी जिससे उसका सिर फट गया , प्रार्थिनी की देवरानी अनीता व जेठानी राजो भी बीचबचाव में आयी तो बापू ने राजो के हाथ में भाले की लाठी मार दी और अनीता के कान में माखन में मुक्के मारे जिससे उसके कान का परदा फट गया , सुनाई नही आ रही है व कुन्डल नोच लिये । प्रार्थिनी के जेठ राजू पुत्र सिपट्टर सिह आयु 40 वर्ष भी बचाने आये तो उनके दाहिने हाथ की छल उंगली व पास की उंगली में भाला मार दिया जिससे उनकी उंगली कट गयी । राहुल ने मौका पाकर 112 डाल कर पुलिस को फोन किया , पुलिस मौके पर आ गयी और घायलों को प्राइवेट ग्लोवल अस्पताल हरूनगला में छोड़ कर चली गयी और राहुल को साथ लेकर थाने ले गयी और राहुल ने पुलिस वालो को सच्चाई बताई तो पुलिस वालों ने उसे डरा धमका दिया और पुलिस ने मनमाने तरीके से तहरीर लिखवाकर लगभग 12.30 बजे 20.02.2020 को मामूली धाराओ मे आनन फानन में मुकदमा सं0-73 / 2021 पंजीकृत कर लिया । प्रार्थिनी जब थाने पहुंची तो प्रार्थिनी को थाने में गाली गलौज देकर भगा दिया । पुलिस के द्वारा प्रार्थिनी के परिवार वालों का मेडिकल नही कराया गया वर्तमान में जिला अस्पताल में हरीराम का इलाज चल रहा है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !