डांस पार्टी ना चलने के विरोध में कोतबाल की गाड़ी को किया पंचर
कस्बे में रामलीला मेले का आयोजन कई दिनों से चल रहा है।लेकिन इस बार मेले में कोतबाल गौरब सिंह ने डांस पार्टी नही चलने दी जिसको लेकर मेला कमेटी और कोतबाल गौरब सिंह के बीच मे काफी नोकझोक भी हुई थी इसी के चलते कल शाम कुंभ करन के चलते कुछ शरारती युबको ने कोतबाल गौरब सिंह की सरकारी तथा प्राइवेट गाड़ी के चारों पहियों को पंचर कर दिया जिस कारण कोतबाल गौरब सिंह अपनी टीम के साथ पैदल ही थाने की तरफ चल दिये। नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट