Bareilly News : आइवीएफ डॉ की लापरवाही से ऑर्गन खराब डीएम से की शिकायत
#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #cmo_bareilly #allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #cmhelpline1076
आइवीएफ में डॉक्टर की लापरवाही से ऑर्गन खराब डीएम से की शिकायत
बरेली में दीपमाला अस्पताल के बाद एक और निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसमें मामला आईवीएफ से जुड़ा बताया जा रहा जहां महिला समेत उसके पति ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए महिला ने बताया ओवेरियम हाइपर्सिम्यूलेशन सिंड्रोम की समस्या होने के चलते उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई है मामले में पीड़िता ने अपने परिवार के साथ डीएम बरेली से शिकायत की है।
वही डीएम बरेली ने मामले की जांच को सीएमओ बरेली से कराने का आश्वासन दिया है पीड़िता रश्मि सिंह ने बताया कि उसकी उम्र 26 साल है उसकी संतान नहीं हो रही थी इसलिए उसने डॉक्टर को दिखाने का फैसला किया तब 100 फुटा पर निजी अस्पताल चलाने वाली महिला डॉक्टर ने उसे आईवीएफ से बच्चा करने की सलाह दी। इसके बाद वह डॉक्टर के पास पहुंची महिला ने बताया कि उसके इलाज के दौरान एग लिए गए इसके बाद उसकी तबियत खराब होती चली गई।
उसका पेट फूल गया साथ ही उसे पेशाब आना भी बंद हो गई उसे डॉक्टर ने अपनी देखरेख में ले लिया बाद में उसे अस्पताल में एक दिन रखने के बाद कहीं अन्य जगह ले जाने को कह दिया इसके बाद उसके परिजन उसे दिल्ली के एम्स ले गए जहां उसका इलाज किया गया।
महिला के पति राघवेंद्र पाल ने बताया कि उसने संतान नहीं होने पर अपनी पत्नी रश्मि को महिला डॉक्टर को दिखाया 15 जुलाई वर्ष 2024 को अंडाणु उठाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ती गई उसकी पत्नी की अस्पताल में एक दिन के लिए आईसीयू में रखा गया।
तबियत में फिर कोई सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसके कई ऑर्गन के ख़राब होने की बात कही इसके बाद वहां के डॉक्टरों ने कहा यह पहली बार ऐसा केस देखा है जहां आईवीएफ के चलते किसी के ऑर्गन खराब हो वह इसे अपनी स्टडी का हिस्सा बनाएंगे महिला के पति ने यह भी बताया कि अगर उसे अधिकारियों के साथ न्याय नहीं मिला तो वह कोर्ट तक जाएंगे।
इस मामले में पीड़िता के साथ कई कांग्रेसी नेताओं का साथ मिल गया है कांग्रेसियो का कहना है कि डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई हो , यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह इसके लिए कठोर कदम उठाएंगे आईवीएफ करने वाली डॉक्टर शबीना खान ने बताया कि आइवीएफ के चलते ऑर्गन खराब नहीं हो सकते यह आरोप गलत है। मामले की जांच में यह बात स्पष्ठ हो जाएगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल