Bareilly News : महिला होमगार्ड से मांगी जा रही रंगदारी,एसएसपी से की शिकायत
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी की रहने बाली होमगार्ड महिला ने एसएसपी बरेली से शिकायत की है
कि इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के गांव रत्ना का रहने बाला अजय गंगवार उससे कह रहा है कि वो सबके सामने खुद को उसकी पत्नी बताये अन्यथा अच्छा नही होगा,महिला होमगार्ड ने बताया कि वो थाना कैट में ड्यूटी करती है और वो स्कूटी से जब जा रही थी तो बारादरी थाना क्षेत्र के सैटेलाइट बस स्टैंड के करीब तिरंगा होटल के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी जिससे वो घायल हो गई थी…अजय उसका दूर का रिश्तेदार है उस समय अजय ने अस्पताल में उसकी मदद की थी और उसके साथ कुछ फोटो भी खींच लिए थे..पीड़िता का कहना है इसके बाद जब वो ठीक हो गई तो अजय कहने लगा कि तुम मेरी पत्नी हो इस बात को हर जगह कहो अगर तुमने ये बात नहीं कही तो मैं तुम्हारी फोटो शोसल मीडिया में वायरल कर दूंगा या फिर 1 लाख रुपये दो।पीड़िता का कहना है कि अजय के इस व्यवहार की वजह से उसका जीना हराम हो गया है आज पीड़िता इस मामले की शिकायत लेकर एसएसपी बरेली के यहां पहुंची है।
बाइट – पीड़ित होमगार्ड महिला