Bareilly News : अंजली यादव पति विवेक सिंह निवासी चक चुंगी थाना बारादरी ने एसएसपी से की शिकायत
अंजली यादव पति विवेक सिंह निवासी चक चुंगी थाना बारादरी ने एसएसपी से की शिकायत
बरेली प्रार्थिनी को उसके पति ने दिनांक 14 4 2019 को जानलेवा हमला कर मत समझ कर फरार हो गया था जिस पर श्रीमान जीस के आदेश पर अभियुक्त विरुद्ध मुकदमा बारादरी थाने में दर्ज कराया था तथा जिला अस्पताल के डॉक्टर के साथ लेकर बिरासिनी से अभियुक्त ठिकाने पर भर्ती पूरा रुद्रपुर उत्तराखंड में दबिश देने के लिए वाहन की मांग की जिसमें पिलाती के साथ गई मैं खाने खर्चे के ₹10000 खर्च हुए थे अभियुक्तों को पकड़ कर तीन सिपाहियों के साथ विवेचक लाए और आने में 6 दिन रख कर प्रार्थिनी चालान केस का अब शासन देकर छोड़ कर डेढ़ लाख रुपए लेकर छोड़ दिया गया मोदी ने छूटने के बाद यह बात प्रार्थिनी को फोन में रिकॉर्डिंग है