Bareilly news : बदनियती से घर मे घुसने की एसएसपी से की शिकायत।
बरेली। मीरा देवी पत्नी धर्मपाल निवासी मेहतर पुर थाना बिथरी चैनपुर की है उसके पड़ोस का रहने वाला युवक छोटे गंलत नियत रखता है
जिसकी शिकायत अनेक बार अपने पति से कर चुकी थी 19 फरवरी को घर मे अकेला देख कर छोटे घुस आया और छेड़खानी करने लगा वो चिल्लाई छोटे भागगया जब इसकी शिकायत छोटे क्व परिजनों से की तो छोटे ने गली गलोच देना शुरू करदिया पुलिस में शिकायत किबतो पुलिस ने अपनी मनमर्जी से कागज़ पर लिखा पढ़ी करदी और मामूली धाराओं में मुकदमा लिख दिया जिसके विरोध करने पर पुलिस ने मीरा और उसके परिजनों को फटकार कर भगा दिया मजबूर होकर वो आज एसएसपी दफ्तर शिकायत करने पहुंची है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !