Bareilly News : Cmo-ऑल इंडिया आशा बहु संघ ने स्वास्थ्य विभाग बरेली के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है।

ऑल इंडिया आशा बहु संघ ने स्वास्थ्य विभाग बरेली के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। 

पूरा मामला उप्र. के जनपद बरेली के आशा कार्यकत्रियों की जिलाध्यक्ष राम श्री गंगवार की सरपरस्ती में आज जिला संयुक्त चिकित्सालय बरेली में सीएमओ कार्यालय के प्रांगण में आशा कार्यकत्रियों की जिला अध्यक्ष ने आशा बहनों और संगनी बहनों को मिलने वाले बॉऊचर की धनराशि व मानदेय और अन्य टीवी कार्यक्रम से संबंधित वाउचर की धनराशि को लेकर स्वास्थ्य विभाग दवारा भुगतान न करने को लेकर उनहोंने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

इस संदर्भ में राम श्री गंगवार जिलाध्यक्ष ने बताया की स्वास्थय विभाग की झूठ और फरजीकरण की नीति के चलते हमारी संगिनी और आशा बहनों का मानदेय से लेकर अन्य वाऊचरों तक का भुगतान पेंडिंग पड़ा हुआ है जो यह लोग अभिलेखों में दिखाते हैं कि जारी कर दिया लेकिन अभी तक किसी के खाते में पैसा प्राप्त नहीं हुआ झूठा दिलासा देने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आए दिन हमारी आशा बहुओं और बहनों का और संगनियों का शोषण करने पर आमादा है जिसके लिए आज हम सब करीब ढाई सौ से अधिक आशा कार्यकत्रियों के साथ सीएमओ कार्यालय में उपस्थित हुए हैं।

ताकि हमें न्याय मिल सके उनहोंने कहा कि पैसा नहीं तो काम नहीं , यही नारा अब हमारा होगा ।

इस संदर्भ में वहीं दूसरी ओर विभागीय सूत्रों के अनुसार आशा जिलाध्यक्ष के दो गुट होने के चलते हैं स्वास्थ्य प्रशासन भी संदेह के घेरे में प्रतीत होता नजर आ रहा है क्या करें क्या ना करें की स्थिति बनी हुई है

आपको बताते चलें कि जनपद बरेली में आशा कार्यकत्रियों के दो दो जिला अध्यक्ष होने पर घमासान युद्ध होने की संभावनाएं अब बढती नजर आ रही हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन