Bareilly News:बरेली के राजेन्द्र नगर के पटेल नगर में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी सीसीटीवी में कैद हुए चोर
।। *अपडेट* ।।
।। *बरेली* ।।
।। *थानां प्रेमनगर* ।।
*बरेली के राजेन्द्र नगर के पटेल नगर में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी सीसीटीवी में कैद हुए चोर को आज पहचानते हुए पीड़ित परिवार ने चोर को पकड़ा लिया तथा थाना प्रेमनगर थाना के डेलापीर पुलिस चौकी के हवाले किया ।*
*पूछताछ में उसने अपना नाम अंशु कटिहार बताया उसके पास से कई ढेर सारी मास्टर चाबी भी बरामद हुई हैं* ।
*उसके पास प्राप्त मोबाइल में डेलपीर पुलिस चौकी इंचार्ज को कई (ऑडियो-वीडियो) आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, कई वॉइस रिकॉर्डिंग भी मिली है जिसमें गाड़ी कहां उठाकर कहां पहुंचानी है,इत्यादि चीजों से भरा हुआ है।*
*राजेंद्र नगर के पटेल नगर निवासी श्री राकेश कुमार अग्रवाल, समाजसेवी कमल सिंह, शुभम अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, खुशहाल विग इत्यादि लोगों ने साहसिक कार्य करते हुए उक्त चोर को पुलिस के हवाले किया* ।