Bareilly News : यूपी के इस शहर में 50 अवैध कालोनियों पर चलेगा बुलडोजर
बरेली। नगर निगम की सीमा में 50 अवैध कालोनियां बनाकर खड़ी कर दी गईं उनमें सड़क, सीवर और नाली का भी निर्माण नहीं किया गया है प्लाट बेचकर मुनाफा कमाने के बाद कालोनाइजर फरार हो गए हैं ऐसी कालोनियों की बीडीए सूची तैयार कर रहा है जल्द ही उन पर बुलडोजर चलने वाला है।
सड़क नाली न होने की वजह से निगम के चक्कर काट रहे लोग
कालोनाइजर्स प्लाट बेचने के लिए लोगों से लुभावने वादे करते हैं। कॉलोनी में चौड़ी सड़कें, पानी, बिजली, नाली की सुविधा देने का वादा किया जाता है।
प्लॉट की बिक्री के बाद कॉलोनाइजर सारी सुविधा को नगर निगम के पाले में डाल देते हैं। मुंशीनगर, नवादा शेखान के कई लोग सड़क, नाली निर्माण न होने की समस्या को लेकर नगर निगम पहुंचे।
इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं थी उनका कहना है कि सड़क, नाली निर्माण न होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है प्राधिकरण जाते हैं तो वहां के इंजीनियर नगर निगम भेज देते हैं नगर निगम में भी सुनवाई नहीं हो रही है।
75 से ज्यादा ऐसी कॉलोनियां, कई बार चल चुका है बुलडोजर
बरेली विकास प्राधिकरण से कॉलोनी का ले-आउट स्वीकृत नहीं होने के कारण कॉलोनी वासियों को सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ता है।
प्राधिकरण ने ऐसी ही 8 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया है। इसमें से अब तक की गई कार्रवाई में 75 से ज्यादा अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया जा चुका है।
वहीं आगे की कार्रवाई के तहत रामपुर रोड, किला नदी के पास, पीलीभीत, बदायूं रोड पर नेताओं के इशारे पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। कॉलोनाइजरों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है।
बीडीए उपाध्यक्ष ए मनिकंडन ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को चिह्नित कर सूची तैयार की गई है कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर दिए हैं तय समय सीमा के भीतर नियमित नहीं करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन