Bareilly news : बहनोई 5 बच्चों की माँ को लेकर फरार
बरेली । 5 बच्चों की मां अपने आशिक के साथ फरार हो गई आशिक की पत्नी और महिला के पति ने एसएसपी से अपने पत्नी को तलाश करने की गुहार लगाई है और पति ने पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई आसमा पत्नी रिजवान बाकरगंज मोहल्ला खंड थाना किला की रहने वाली है
उसका पति रिजवान पुत्र सुलेमान उसकी भाभी शमीम पत्नी मुंतियाज को बहला फुसलाकर 31 मई को कहीं ले गया है शमीम के 5 बच्चे हैं आसमा अपने पति को खोजती फिर रही है। उसको पता चला कि उसका पति और भाभी दोनों बेंगलुरु में है उसने फोन से बात की तो मालूम हुआ की बात हो रही है उसने कहा कि तुझे तेरे भाई ने पुलिस या कचहरी में कोई शिकायत की तो जान से मार दूंगा आसमा बहुत डर गई है और 9 जून 2022 को उसे एक पुलिस में शिकायत भी की थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई बेंगलुरु से ठेकेदार के मोबाइल नंबर पर फोन आ रहा है उसका पति धमकी दे रहा है। कि अगर कोई कार्रवाई की तो ठिकाने लगा दूंगा आसमा ने अपने पति और भाभी को भगाने में ठेकेदार की भूमिका पर शक करते हुए मुकदमा कायम कराकर कार्रवाई की मांग की है।