Bareilly News : आला हजरत मस्जिद के आस पास के घरों की छतों पर मिले ईंट पत्थर
#allrightsmagazine #bareillydm #ssp_bareilly #bareillykikhabar #bareillypolice
आला हजरत मस्जिद के आस पास के घरों की छतों पर मिले ईंट पत्थर
ड्रोन कैमरे से निगरानी के दौरान देखे गए ईट-पत्थर, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बरेली । संवेदनशील बरेली जनपद में 6 दिसंबर और जुमा को लेकर हाई अलर्ट है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है पुलिस ने आज शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की पुलिस ने आला हजरत मस्जिद, इस्लामिया ग्राउंड, किला स्थित जामा मस्जिद, पुराना शहर में पैदल गस्त की।
पुलिस ने छतों को खाली कराया
इस दौरान ड्रोन कैमरे से जब निगरानी की गई तो आला हजरत मस्जिद के पास छतों पर ईट पत्थर देखे गए सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 6 दिसंबर और जुमा की वजह से सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी बरती जा रही है।
ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है निगरानी के दौरान आला हजरत मस्जिद के पास से छतों पर पत्थर देखे गए थे, जिनको हटवाया गया है सभी प्रमुख मस्जिदों पर पुलिस तैनात की गई है जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है।
आज का दिन बहुत ही खास दिन है। आज के दिन जहां हिंदू समुदाय के लोग इस दिन को सौर दिवस के रूप में मनाते हैं तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग इसे काला दिवस के रूप में मनाते हैं।
दरअसल आज का ही वह दिन है जिस दिन सन 1992 में बाबरी मस्जिद को विध्वंश किया गया था जिस वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हैं वही अयोध्या में रामलला का मंदिर बनने के बाद यह दिन और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है।
राम मंदिर के बाद यह पहली 6 दिसंबर की तारीख है। ऐसे में जहां एक तबका काफी खुश है। वह प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर बनने से काफी उत्साहित है। तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय में काफी रोष व्याप्त है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल