Bareilly News : भाजपा नेत्री ने कहा उसके साथ एक हॉस्पिटल में हुआ था गैंगरेप
#allrightsmagazine #bareillykikhabar #bjp4up #bjp4india #bjp4bareilly #drarunkumarsaxena #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #adgzonebareilly #igrangebareilly #bareillypolice #bareillytraffic #dgpup #umeshgautambjp #sanjeevagarwalmla
भाजपा नेत्री ने कहा उसके साथ एक हॉस्पिटल में हुआ था गैंगरेप
बरेली : भाजपा नेत्री के साथ भाजपा नेता अनीस अंसारी के दुष्कर्म करने के आरोपों के साथ-साथ भाजपा नेत्री ने अनीस अंसारी के दोस्त के अस्पताल में बने कमरे में भाजपा नेता के भाई और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर मीडिया प्रभारी पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। भाजपा नेत्री का कहना है कि भाजपा के बड़े नेताओं की वजह से अनीस अंसारी और उसके साथियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
बीते दिनों भाजपा नेत्री ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बरेली महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी पर शादी का झांसा देकर उसकी तलाक करा देने और लगातार कई बार 2 वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाने तथा शादी को कहने पर हनी ट्रैप का झूठा मुकदमा लिखवा देने जैसे आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की थी वही इस मामले में अनीस अंसारी पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया।
अब महिला ने अन्य आरोपों के साथ एसएसपी से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि अनीस अंसारी ने अपने दोस्त के हरुनगला स्थित न्यू धनवंतरी अस्पताल में ले जाकर बलात्कार किया।
उसके बाद अस्पताल के उसी कमरे में भाजपा नेता अनीस अंसारी के भाई जावेद उर्फ बबलू तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी जावेद ने गैंगरेप किया। महिला का आरोप है कि बीजेपी के स्थानीय बड़े नेताओं की वजह से अनीस अंसारी और आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
बाइट – पीड़ित भाजपा नेत्री
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल