Bareilly news : बरेली बाईपास अपेक्स हॉस्पिटल महानगर के सामने बांट रहा है करोना
बरेली से एक बड़ी खबर बरेली के रहने वाले हरीश जिनको डेंगू हुआ था और उनको अपेक्स हॉस्पिटल बरेली पीलीभीत बाईपास महानगर के सामने एडमिट किया गया
तो वहां के स्टाफ ने एक बहुत बड़ी लापरवाही को अंजाम देते हुए उन्हें कोवेट के मरीजों के साथ एडमिट कर दिया और रात को 11:30 बजे उनसे बात कर घरवालों को यह बताया कि निधन हो गया है और जब सुबह घरवाले उनके पार्थिव शरीर को लेने हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने बजाय हरीश के किसी दूसरे के पार्थिव शरीर को उनको दे दिया इस पर काफी बहस और कहासुनी होने के बाद पुलिस को बुलाया गया जिस पर काफी मशक्कत के बाद उनको हरीश का पार्थिक शरीर मिल पाया जैसा कि परिवार वालों का कहना है कि हरीश गुप्ता जी को अपेक्स हॉस्पिटल में एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए करोना के मरीजों के साथ रखकर उनकी हत्या की है और परिवार के सारे लोग अपेक्स हॉस्पिटल पर कानूनी कार्रवाई कर उसका लाइसेंस रद्द करवाना चाहते हैं जिससे कि भविष्य में किसी के साथ इस तरह की बड़ी घटना को अपेक्स हॉस्पिटल अंजाम ना दे सके
बरेली से मुश्ताक़ सिद्दीक़ी के साथ सीनियर संवादाता नीरज सिंह की खास रिपोर्ट