Bareilly News : बाबा सन्त गाडगे की 143 वी जयन्ती मनाई अम्बेडकर पार्क में
बरेली प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश भास्कर ने बताया बाबा सन्त गाडगे युवा सेवा समिति बरेली की ओर से। कोतवाली के सामने भीम राब बाबा सन्त गाडगे की 143 वी जयन्ती पर अम्बेडकर पार्क में मनाई गई है
अम्बेडकर पार्क में बाबा सन्त गाडगे के बारे में विचार प्रकट किए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के पूर्व मंत्री , राष्ट्रीय प्रवक्ता अताउर्रहमान ने पहुँच कर बाबा साहब की फ़ोटो पर माल्यार्पण किया बाबा संत गाडगे के बारे में जानकारी दी कहा बाबा साहब कहते थे कि जहा मेरी मृत्यु हो जाय वही मेरा अंतिम संस्कार कर देना मेरी मूर्ति , समाधि , मेरा मंदिर नही बनाना जो मैने कार्य किया है बही मेरा सच्चा स्मारक है
अध्यक्ष जय प्रकाश भास्कर