Bareilly News : हज करने की खुशी में अताउर्रहमान का आवामी ख़िदमात कमेटी ने किया स्वागत
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News-Ataur-Rahman's-Awami-Khurmit-Committee-welcomed-the happiness-of-Haj
आवामी ख़िदमात कमेटी ने इस्तक़बाल शेरो के शेर बब्बर शेर जनाब अताउर रहमान साहब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय (प्रवक्ता) व आवामी ख़िदमात कमेटी के (संरक्षक) हज करके लौटने की खुशी में आवामी ख़िदमात कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर यार खाँ नूरी और कमेटी के पदाधिकारीयों ने हार – फूल व मिठाई खिलाकर उनका ज़ोरदार इस्तक़बाल किया !
इस मौके पर शाकिर यार खाँ नूरी ने कहा की यह ऐसी मुबारक जगह पर होकर आये हैं जहाँ पर लाखों, कड़ोरो लोग जाने को तरसते हैं यह खुश नसीब हैं जो खाना-ए काबा और आक़ा – ए करीम सल्लाहो अलैहे वसल्लम के रौज़े का दीदार करके आये हैं इस मौके पर जनाब अताउर रहमान साहब ने आवामी ख़िदमात कमेटी के लोगो के साथ दुआ करी कि अल्लाह सबको हज करने की तौफीक अता फरमाए (आमीन) !इस मौके पर आवामी ख़िदमात कमेटी के अध्यक्ष मोहमद शाकिर यार खाँ नूरी और महामंत्री बिलाल रज़ा जमाली, हाजी दिलशाद खाँ (सरपरस्त) हाजी सलीम सकलैनी (सलाहकार), हसनैन रज़ा खाँ,हाजी तहसीन खाँ, वसीम रज़ा खाँ, डॉ0 अतीक़ अहमद नूरी, सरदार खाँ, अनवर हुसैन, अख्तर भाई,हसीब खाँ, टिम्मी, नदीम खान, आशू, अहमद जान,शोबी खाँ, अनीस अहमद, व अन्य लोग मौजूद रहे !आपका अपनामो0 शाकिर यार खाँ नूरीवरिष्ठ समाजसेवी एंवसंस्थापक /अध्यक्षआवामी ख़िदमात कमेटी ऑल इंडिया रजिस्टर्ड बरेली