Bareilly News : 5 सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जूनियर इंजीनियर की भूख हड़ताल जारी
राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कल से रहे 48 घंटे के उपवास कार्यक्रम में बरेली जोन के समस्त चारों जिला बरेली शाहजहांपुर बदायूं पीलीभीत के समस्त अभियंता प्रोन्नत अभियंताओं ने भाग लिया
मुख्य अभियंता बरेली प्रांगण के पंडाल में बैठकर कार्यक्रम को आगे बढ़ा 24 घंटे उपवास रहने के बाद भी समस्त सदस्यों में बहुत जोश है इनकी मांग है अभियंताओं वेतन विसंगति दूर की जाए