Bareilly News : अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आसमा है आगे कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 03 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) इस वर्ष भी पूर्व की भांति महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा व्यक्तिगत रूप से नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर ‘अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस‘ मनाया जाएगा

तथा महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाकर अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस को चिह्नित करने के लिये सभी हितधारकों द्वारा प्रयास किये जाने तथा महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक सशक्तिकरण में प्रत्यक्ष परिवर्तन लाने के लिये अभिनव दृष्टिकोण अपनाने के साथ-साथ लिंग आधारित हिंसा और भेदभाव को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करने हेतु आरंभ होने वाले सप्ताह में प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसका समापन अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों की रूपरेखा इस साल की थीम ‘डिजिटऑल लैंगिक समानता हेतु नवाचार और प्रौद्योगिकी‘ को ध्यान में रखते हुए तय की गयी है।

इसका उद्देश्य सभी महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण व लैंगिक समानता के लिए डिजिटल युग में नवाचार, तकनीकी परिवर्तन और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता लाना है। इससे उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता भी आएगी।

महिला कल्याण विभाग की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 08 मार्च, 2023 के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अर्न्तगत आज महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में ‘आसमा है आगे‘ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्यालयों/कालेजों/विश्वविद्यालयों/ आंगनबाड़ी/महिला शरणालय/बालिका गृहों/संरक्षण गृहों आदि के स्तर पर ‘आसमा है आगे‘ गतिविधि के अंतर्गत किशोरियों तथा महिलाओं के साथ डिजिटल शिक्षा तथा स्वावलंबन की चुनौतियों पर चर्चा आयोजित की गयी।

उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग/जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा जनपद के फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के ग्राम कुल्छा में ‘आसमा है आगे‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

किशोरियों तथा महिलाओं के साथ डिजिटल शिक्षा और स्वावलंबन की चुनौतियों पर चर्चा आयोजित की गयी। किशोरियों एवं महिलाओं की समस्याओं को सुना तथा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना (कोविड), बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना की जानकारी प्रदान की गयी साथ ही 181-महिला हेल्पलाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098- चाइल्ड हेल्पलाइन, 112- आपात सेवाएं आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त बालिकाओं के साथ हो रही हिंसा एवं उनसे बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी के द्वारा कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय सुभाषनगर, संध्या जायसवाल के द्वारा आर्य समाज अनाथालय, रसना गुप्ता काउन्सलर, छाया बढ़वल सहायक अधीक्षिका के द्वारा राजकीय महिला शरणालय, प्रिंसी सक्सेना सामाजिक कार्यकर्ता वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा स्वधार गृह, सौरभ गंगवार जिला कोऑर्डिनेटर, रिया टीम सदस्य चाइल्डलाइन के द्वारा महाराजा अग्रसेन पार्क में ‘आसमा है आगे‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली किशोरियों तथा महिलाओं के साथ डिजिटल शिक्षा और स्वावलंबन की चुनौतियों पर चर्चा आयोजित की गयी।

किशोरियों एवं महिलाओं की समस्याओं को सुना गया तथा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना (कोविड), बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना की जानकारी प्रदान की गयी साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन, 112-आपात सेवाएं आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: