Bareilly News : अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अनंता कार्यक्रम का आयोजन

महिलायें समाज में विकास की धुरी है और शक्ति का प्रतिक है, सभी महिलायें पूरी शक्ति के साथ अपने सम्मान और विकास में सहयोग प्रदान करें

मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा कि महिला आज के समय में हर एक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है उन्हें किसी की सहायता की आवश्कता नहीं, महिलायें आज जनप्रतिनिधि के रूप उभर कर अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही है

बरेली, 06 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में माननीय मंत्री वन एवं पर्यावरण डॉ0 अरूण कुमार की अध्यक्षता में ’’अनंता’’ सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री आर0डी0 पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सुश्री रेनू सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार, उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार द्वारा महिलाओं उनके आत्सम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहने के लिये अपील की गयी, साथ ही बेटियों की सबसे बडी शिक्षिका माँ होती है तो बेटियों की भी बेटे जैसी ही परवरिश दें एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रेरित करें, बेटा और बेटी दोनों को ही समान रूप से संस्कार दें, साथ ही विभिन्न योजना पर चर्चा की गयी।

मा0 मंत्री डॉ0 अरूण कुमार ने महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि महिला शक्ति का ही एक रूप है जोकि अपना व अपने परिवार का भरन पोषण किसी भी परिस्थिति में भली प्रकार से करना जानती है, साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल द्वारा कहा कि महिलायें समाज में विकास की धुरी है और शक्ति का प्रतिक है, सभी महिलायें पूरी शक्ति के साथ अपने सम्मान और विकास में सहयोग प्रदान करें।

मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा कि महिला आज के समय में हर एक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है उन्हें किसी की सहायता की आवश्कता नहीं, महिलायें आज जनप्रतिनिधि के रूप उभर कर अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही है, हमें आवश्यकता है कि हमें अपनी बेटियों को आत्मरक्षा के गुर में निपुण बनायें व उनमें कौशल विकास विकसित कर उन्हें स्वावलंबी बनाये।

जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने महिलाओ को संदेश देते हुए कहा कि महिला कभी भी न अबला रही है न ही होगी और महिला अपने आप में एक सशक्त शक्ति का रूप है, जो मजबूती के साथ अपने संकल्पों में दृढता से खडी रहती है वह स्वयं तो अपनी शक्ति है ही बल्कि वह दूसरे की शक्ति बनना भी भली भांति जानती है।

मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश ने महिलाओं को संदेश दिया कि वह अपनी सुरक्षा के उपायों को जाने और दूसरी असहाय महिलाओं को भी सुरक्षा के सभी उपायों एवं जनकल्याण हेतु सरकारी योजना से अवगत करायें व किसी भी प्रकार की हिंसा को न सहते हुए उसके खिलाफ आवाज उठाने का साहस दिखायें।

तत्पश्चात कार्यक्रम में लगभग 60 महिलाओं को अंनता प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती कृष्णा गंगवार, ग्राम भदपुरा श्रीमती प्रवेश, ग्राम भरतौल श्रीमती प्रियंका, ग्राम चन्दपुरी-बिचपुरी श्रीमती शकुन्तला, ग्राम भोजीपुरा मवई श्रीमती उर्मिला देवी, ग्राम फतेहगंज पश्चिमी पीथूपुरा, बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा अनामिका गंगवार प्रा0वि0 रियोना कला भुता, मिथलेश यादव स0अ0 फतेहगंज प0, इन्दुबाला गौड़ स0अ0 झील गौटिया, अंजली सैनी स0अ0 सिचाई कला भुता, दिव्या सक्सेना स0अ0 फरीदपुर ब्लॉक, गौरी संखधार स0अ0 मिर्जापुर, शिक्ष विभाग से कुसुमलता प्रधानाध्यापिका जीएचएस इनायतपुर, अनीता सक्सेना प्रधानाध्यापिका जीएचएस दलपतपुर, श्रद्वा सक्सेना विधिक सलाहकार, गैर सरकारी संस्था(एन0जी0ओ0) से शिल्पी अग्रवाल साकार संस्था, खशुबु जनसाहस संस्था, रितु शाक्य वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, कुल 14 बाल विकास परियोजना अधिकारी, खेल जगत से श्रीमती गीता अरोडा, पंजाबी महा सभा से श्रीमती अमिता, डॉ0 मधु आदि सम्मलित रहे।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: