Bareilly News : अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने मनाया 14 बसंत उत्सव
बरेली (अशोक गुप्ता )-अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने आज रोटरी भवन में 14 बसंत उत्सव कार्यक्रम मनाया यह कार्यक्रम वीर शहीद सेनानियों को समर्पित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद एवं भूत पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार रहे और विशिष्ट अतिथि डीआरएम आशुतोष पंत थे मुख्य अतिथि संतोष गंगवार ने कहा अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा सीडीएस बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के एवं अपने वीर शहीद सेनानियों को याद करके सभी जनमानस को उचित संदेश दिया है इस अवसर पर महासभा द्वारा एयर मार्शल अशोक गोयल को का नागरिक अभिनंदन किया गया अशोक गोयल ने कहा कि सामरिक दृष्टि से मजबूत हमारे देश की तीनों सेनाएं जल थल और वायु में किसी भी देश से मुकाबले को हर समय तैयार हैं उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने एयरफोर्स में रहते हुए राष्ट्र की सेवा की और मैं आज भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय योगदान प्रदान कर रहा हूं डॉक्टर वीरेन डंगवाल साहित्य सम्मान प्राप्त डॉ अवनीश यादव ने कहा कि साहित्य की सेवा की प्रेरणा ले मुझे समाजसेवी बनाया है उनकी साहित्य की यात्रा ने वर्तमान पीढ़ी को इस दिशा दी है वरिष्ठ समाजसेवी राम सिंह जने उत्तराखंड गौरव सम्मान प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि महासभा के प्रशंसकों की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं विगत 13 वर्षों से बिना रुके 14 बसंत उत्सव तक का सफर तय करना बड़ी उपलब्धि है महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राजेंद्र प्रसाद घड़ियाल ने कहा कि कार्यक्रम में पूरे वर्ष के कार्यक्रमों का उपलब्धियों के मध्य भविष्य में बरेली में उत्तराखंड भवन निर्माण के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किया गया ने बताया कि कार्यक्रम दो प्रतिजन श्री मति जेठूली यांची जिनकी उम्र 95 वर्ष है और पितांबर दत्त जोशी जिनकी उम्र 86 वर्ष है पूजन अर्चन कर सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोहित सिंह साजवान एसएसपी बरेली ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण पर्वतीय क्षेत्र हमारे वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों की अदम साहस एक कहानियों से भरा है हमें जिन पर सदा गर्व रहेगा कार्यक्रम वरिष्ठ अतिथि आशीष पटेल ने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति में जोड़ने का काम बसंत उत्सव कार्यक्रम में करता है विशेष अतिथि एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक महेश चंद वर्मा ने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड की अपनी संस्कृति है डीआरएम आशुतोष ने कहा कि बसंत उत्सव एवं हरेला पर्व मनाने व समाज में सतत रूप से एकजुटता का बीड़ा उठाए महासभा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूं आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी आनंद गोदियाल ने बताया कि दिल्ली में अल्मोड़ा के सांस्कृतिक दलों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें दर्शकों ने बहुत सराहा कार्यक्रम में हेमंत डिमरी केसी जोशी जैसी काला सतीश नथानी कर्नल एमसी पंथ एसपी बेस्ट डॉक्टर हरीश भट्ट हरेंद्र सिंह कंडारी जगदीश आर्य पाताल सुबोध कंडवाल केसी चौधरी अभिजीत सिंह नेगी प्रदीप पंत नारायण सिंह ताल रमेश पांडे जी सिंह बजे का आनंद रतूड़ी आदि का सहयोग रहा ।