Bareilly News : बाइक स्कूटी की भिड़ंत युवक की मौत एक घायल
बरेली के थाना किला के मोहल्ला गड़ी चौकी निवासी 22 बर्षीय मदनलाल मौर्य पुत्र नंदलाल मौर्य 16 अगस्त को शाम को घर निकला था
काम से खेत पर जाने को हार्टमैन पुल के पास मदनलाल की बाइक सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गई जिसमें मदनलाल मौर्य और स्कूटी चालक दोनो घायल हो गए दोनो को अलग अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया मदन लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई स्कूटी चालक अभी घायल अस्पताल में भर्ती पुलिस ने मदनलाल का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेजा