Bareilly News : ट्रक कार की भिड़ंत कार खाई में गिरी एक की मौत एक तीन घायल
बरेली । शादी समारोह से बापस घर जा रहे युवकों की कार में ट्रक ने मारी टक्कर कार खाई में पलटी एक की मौत हो गई तीन घायल हो म्रतक के चचेरे भाई गौरव कसौधन ने बताया आकाश पुत्र सुरेंद्र कुमार नबाबगंज के मोहल्ला नोवत गंज निवासी नबाबगंज में टैक्टर पार्ट्स की दुकान है
अपने दोस्त निखिल , सूर्या औऱ अंकित के साथ बरेली में एक शादी समारोह में आये थे रात 2 बजे अपने घर नबाबगंज को बापस जा रहे थे फीनिक्स मॉल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर लगते है कार खाई में जा गिरी जिसमे आकाश कसौधन की मौके पर ही मौत हो गई निखिल , सूर्या औऱ अंकित तीनो घायल हो गए घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस ने आकाश का पंचनामा भर शब पोस्टमार्टम को भेजा