बरेली नगर निगम द्वारा आग ही आग का खेल शहर भर मे खुब चल रहा है !

जब से नगर निगम की सत्ता भाजपा के मेयर को मिली शहर मे आग ही आग देखने को मिल रही है ! बताते चले बाकरगंज मे कूड़े मे आग लगाने का मामला अपने शबाब पर है ! वहीं नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा शहर के ओर वार्डों मे भी कूडे मे आग लगाने के मामले सामने आ रहे हैं ! आज सुबह सुबह थाना बारादरी के जोगी नवादा मे सुबह तड़के लगी सब्जी की दुकानों मैं आग ! सब्जी की दुकाने जलकर हुई ख़ाक ! मौके पर पहुंच कर फायरब्रिग्रडे ने बुझाई आग !

थाना बारादरी के वार्ड 65व 33 के जोगी नवादा बनखंडी नाथ मंदिर के राम लीला मैदान मे इन दिनो रात दिन कुड़े के ढेर मे आग लगी रहती है !जो अक्सर स्थानीय लोगो को मुसीबत बनीं हुई है आज सुबह तड़के आग से उठी चिंगारी ने सब्जी विक्रेता पुत्तुलाल, राजेंद्र , कुमरपाल व गुड्डू की दुकानों को अपनी चपेट मे ले लिया ! नगर निगम के कर्मचारियो के द्वारा पूरे शहर का कूड़ा व गंदगी ग्राउंड मे डाली जा रही है ! हर रोज निगम की ट्रैक्टर ट्रॉली व ठेले वाले कूड़ा,गंदगी डालते देखे जा सकते है !जिस वजह से मेला ग्रउंड मे गंदगी के ऊंचे ऊंचे ढेर लगे है !जो अक्सर कुड़े के ढ़ेर मे आग लगी रहती है आज सुबह उसी कुड़े से उठी चिंगारी ने रोड किनारे लगी सब्जी की दुकानों को अपनी चपेट मे ले लिया जिस वजह से सब्जी विक्रेता का कॉफी नुकसान हो गया! आग रात दिन जलने की वजह से पूरे इलाके मे जहरीला धुंआ भी छाया रहता है !इस वजह से लोगो को सांस लेने मे बहुत जादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिस वजह से कई लोग बीमार भी हो चुके हैं स्थानीय लोगो ने इस की शिकायत नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व सुपरवाइजर से की लेकिन कोई सुनवाई ना होने की वजह से लोगो को बीमारी से जूझना पड रहा है!स्थानीय लोगो मैं नगर निगम के प्नरति आक्रोश है अगर समय रहते इसे नहीं रोका गया तो और बीमारी फैलने का खतरा बनया हुँआ है !स्थानीय जनता ने रामलीला ग्राउंड के सौंदर्यकरण करने की नगर निगम से मांग की है!जनता का कहना है मेला ग्रउंड की चारदीवारी कराई जाऐ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: