Bareilly News : महिला के पति के गुजर जाने के बाद मेडिकल में 40 लाख की बेईमानी
#bareillypolice #ssp_bareilly #bareillytraffic #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #bareillykikhabar #allrightsmagazine #adgzonebareilly #igrangebareilly #news #myogiadityanath #cmo_bareilly #upgovt #dgpup,
बरेली। पति की मृत्यु के बाद महिला को परेशान किए जाने के संबंध में एक महिला ने जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत की है ललिता मिश्रा पत्नी स्वर्गीय अनुराग मिश्रा निवासी कर्मचारी नगर ऑफिसर एनक्लेव की है उनके पति ने मुकुंद हॉस्पिटल में गोविंद मेडिकल स्टोर के नाम से अपना मेडिकल स्टोर खोला था जिसमें अस्पताल के डॉक्टर सौरभ के बड़े भाई शलभ शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा के साथ 50% की पार्टनरशिप तय की गई थी
ललिता मिश्रा का कहना है कि उनके पति ने 40 लाख रुपए मेडिकल स्टोर में लगाए थे ललिता मिश्रा के पति अनुराग मिश्रा की मृत्यु हो जाने के कारण शलभ शर्मा ने मेडिकल स्टोर पर कब्जा कर लिया ललिता मिश्रा विधवा अपने बच्चों को लेकर मारी मारी फिर रही है ना तो उसे लगाई हुई रकम वापस दी जा रही है ना ही कोई पैसे का फायदा मिल रहा है ललिता मिश्रा का आरोप है कि उसके पति की वैगनआर गाड़ी up 25 डी एम 5689 डॉ सौरभ शर्मा ने हड़प ली है दोनों भाई मिलकर के प्लाटिंग का काम करते हैं ललिता मिश्रा ने जिला अधिकारी उसके बाद एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि वह पैसे पैसे को परेशान है उसकी कोई मदद नहीं करने वाला है महिला ने 40 लाख रुपए वापस कराने की मांग करते हुए डॉक्टर सौरव शर्मा उसके भाई शलभ शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल