Bareilly news : कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में 16 वां स्थापना दिवस रोटरी भवन में
कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में 16 वां स्थापना दिवस रोटरी भवन में स्वामी विवेकानंद जयंती पर दीप प्रज्वलित कर, मीरा मोहन, चित्रा जौहरी, प्रीति सक्सेना ने चित्रगुप्त वंदना से प्रारंभ किया।
स्वागत गीत महिला जिला अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद माया सक्सेना जी ने प्रस्तुत किया। सुरेन्द्र वीनू सिन्हा जी ने स्वागत भाषण दिया, तत्पश्चात महासचिव अमित सक्सेना ने आख्या प्रस्तुत की। आय व्यय का व्योरा कोषाध्यक्ष डॉ पूजा सक्सेना जी ने दिया। मुख्य वक्ता के रूप में आलोक खरे जी ने विस्तार से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि हमारा समाज जाग्रत हो और मजबूत बनें, उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद जी की कम उम्र में इतनी पढ़ाई से भी हमें सीख लेनी चाहिए। संभव शील जी ने बड़े ही खूबसूरत ढंग से उदबोधन किया। उन्होंने कहा शिकांगों में उनके भाषण को सभी को सुनना चाहिए। चित्रा जौहरी जी ने बरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना जी के द्वारा लिखित कविता सुनायी। अशोक सक्सेना जी ने सोये समाज को जगाने के लिए कहा। मीरा मोहन जी ने भी स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। आशीष जौहरी ने कायस्थ चेतना मंच के कार्यो पर प्रकाश डाला। चंद्र भूषण शील जी ने निबन्ध प्रतियोगिता में विजयी तीन प्रतियोगीओ के नाम घोषित किए गए। सुरेन्द्र वीनू सिन्हा प्रथम, सेकंड सुधीर मोहन, तृतीय रजनी सक्सेना। बड़े ही खूबसूरत ढंग से विकल्प सक्सेना जी ने मंच संचालन किया। पार्षद शालिनी जौहरी और शशि सक्सेना जी ने भी अपने विचार रखे। मेधांश शील ने डान्स प्रस्तुत किया। शहर विधायक डॉ अरूण सक्सेना जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी से सभी को सीख लेनी चाहिए । कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने भी अपने विचार रखें। आयोजन में संगठन मंत्री मुकेश सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार एवं उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, अविनाश सक्सेना, पल्लवी सक्सेना, शशि सक्सेना, बी के सक्सेना, दीपक सक्सेना । समापन पर अध्यक्ष संजय सक्सेना जी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। और एक ग़रीब कन्या की शादी के लिए 11100/- दिये । और सभी का आभार व्यक्त किया ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !