Bareilly : दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में पंजाबी महासभा ने की शस्त्र पुजा
#दशहरा #शस्त्र_पूजन #पंजाबी_महासभा
दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में पंजाबी महासभा ने की शस्त्र पुजा
दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में आज पंजाबी महासभा द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। पंजाबी महासभा दशहरा पर्व के उपलक्ष में हर साल शस्त्र पूजन का आयोजन करती है इस दौरान विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की गई।
इस दौरान पंजाबी महासभा के संरक्षक गुलशन आनंद ने बताया हमारे धर्म में शस्त्रों का काफी महत्व है। शास्त्रों से हम शस्त्र उठाना सीखते हैं। जब जब धरती पर अधर्मी आए हैं तब तक शस्त्र उठाया गया है। और उनका विनाश किया गया है। अधर्मी लोग बच्चो को मार रहे हैं। जल्द ही उनका विनाश होगा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़