Bareilly News : बमन पुरी में होगी 162 वी श्री रामलीला 12 मार्च से

बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- बरेली श्री रामलीला सभा ब्रह्मपुरी बरेली की कार्यवाहक संचालन समिति 2022 द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई । जिसमें विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक रामलीला जो कि होली के अवसर पर संपूर्ण भारत में उत्तर प्रदेश के एकमात्र बरेली जिले बडी वमन पुरी में होती है ।

इस रामलीला की शुरुआत ब्रिटिश शासन काल में सन् 1861 में हुई थी । तब से यह रामलीला लगातार होती चली आ रही है । जिसे सन 2008 में यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज की सूची शामिल किया गया और सन 2015 में विश्व धरोहर घोषित किया गया । विश्व धरोहर घोषित होने के उपरांत उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा ₹ 100000 का अनुदान दिया जाने लगा । इस रामलीला की खास बात यह है कि अलग – अलग प्रसंगों का मंचन अलग – अलग मोहल्लों में जैसे अगस्त मुनि लीला अगस्त मुनि आश्रम छोटी बमनपुरी में , केवट संवाद लीला साहूकारा में , मेघनाथ यज्ञ बमनपुरी में व लंका दहन मलूकपुर चौराहा पर होता है । यह कि उक्त ऐतिहासिक रामलीला के 162 वाँ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 12 मार्च 2022 को गणेश पूजन पताका से होगा और 29 मार्च 2022 तक श्री राम राज्यभिषेक तक होगा । कार्यवाहक संचालन समिति 2022 श्री रामलीला सभा ब्रह्मपुरी बरेली द्वारा 162 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की विधिवत पत्रिका का विमोचन किया गया जिसके अनुसार ही रामलीला के कार्यक्रम विधिवत रूप से किए जाएंगे । पत्रिका विमोचन के उपरांत संरक्षक किशोर कटरु ने कहा यह रामलीला ऐतिहासिक धरोहर है जो हमारी संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है । संरक्षक अनुपम कपूर ने कहा यह रामलीला सभ्यता और और संस्कृति की परिचायक है । कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी ने बताया संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को ने रामलीला को अनमोल मानते हुए और लोगों से इन्हें सुरक्षित और सम्भाल कर रखने के उद्देश्य से ही इस रामलीला को विश्व धरोहर घोषित करने का निर्णय लिया था । वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा हमे नई चुनौतियों के साथ रामलीला कराने की जिम्मेदारी मिली है बरेली की जनता का खासतौर से क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे यह रामलीला आदर्श रामलीला होगी किसी भी चीज का इतिहास , उसके वर्तमान और भविष्य की नींव होता है । जिस चीज का इतिहास जितना गौरवमयी होगा , वैश्विक स्तर पर उसका स्थान उतना ही ऊँचा माना जाएगा । इस रामलीला का इतिहास संपूर्ण विश्व में अलग ही पहचान रखता है । कार्यवाहक संचालन समिति सदस्य गौरव सक्सेना ने बताया पूरे विश्व में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति जागरूकता लायी जा सके इसी उद्देश्य से यूनेस्को ने रामलीला को विश्व धरोहर घोषित किया । सबसे बड़े गर्व की बात हमारे लिए यह है कि पूरे जनपद बरेली में एक मात्र विश्व धरोहर यह रामलीला । संचालन समिति सदस्य विवेक शर्मा व एड . पकंज मिश्रा ने कहा इस ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है । और इसे विश्व स्तर पर भव्य रूप से मनाए जाने के लिए हम सबको निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए । इसलिए हमने कार्यवाहक कमेटी का गठन किया , जो निरंतर रामलीला के भव्य आयोजन के लिए दिन रात मेहनत कर रही है । पत्रिका विमोचन में पंकज मिश्रा एडवोकेट , जनार्दन आचार्य , नीरज रस्तोगी , महामंत्री अंशु सक्सेना , दिनेश दद्दा , नवीन शर्मा , राधा किशन रस्तोगी , पूर्व पार्षद महेश पंडित , पार्षद राजू मिश्रा , पार्षद मुकेश मेहरोत्रा , तरुण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: