बरेली: नए साल का जश्न देश-विदेश में
बरेली से ‘ग्लोबल सेलिब्रेशन’ की उड़ान: नए साल के जश्न के लिए खाली हुआ शहर, गोवा से दुबई और वियतनाम तक भारी बुकिंग
बरेली: साल 2025 को अलविदा कहने और 2026 का स्वागत करने के लिए बरेली के लोगों ने कमर कस ली है। इस बार शहरवासी केवल घर पर रहकर केक काटने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ‘झुमका सिटी’ के लोग पहाड़ों की वादियों से लेकर समंदर के किनारों और विदेशों तक अपना परचम लहरा रहे हैं।
पहाड़ों की रानी और ऋषिकेश पहली पसंद
सर्दियों के मौसम और शहर से नजदीकी के कारण बरेली के लोगों की पहली पसंद अब भी नैनीताल बनी हुई है।
-
स्नोफॉल का क्रेज: बर्फबारी के बीच नया साल मनाने के लिए मनाली, शिमला और नैनीताल के लिए होटल्स महीने भर पहले ही फुल हो चुके हैं।
-
एडवेंचर: युवाओं की टोली ऋषिकेश में कैंपिंग और राफ्टिंग के जरिए नए साल का आगाज कर रही है।
गोवा और थाईलैंड: युवाओं के हॉटस्पॉट
अगर बात पार्टी डेस्टिनेशन की हो, तो बरेली के युवाओं का दिल गोवा और बैंकॉक के लिए धड़क रहा है। ट्रेवल एजेंटों के अनुसार, इस साल युवाओं के समूहों ने सबसे ज्यादा बुकिंग ‘पार्टी और बीच डेस्टिनेशंस’ के लिए कराई है।
-
आइलैंड टूरिज्म: अंडमान-निकोबार, केरल के बैकवाटर्स और लक्षद्वीप की सुंदरता देखने के लिए भी शहर से बड़ी संख्या में पर्यटक रवाना हुए हैं।
इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस: दुबई और वियतनाम का बढ़ा जलवा
बरेली के लोगों का बजट अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी इस बार होड़ मची है:
-
दुबई: बुर्ज खलीफा की आतिशबाजी देखने के लिए दर्जनों परिवारों ने टिकट बुक कराए हैं।
-
वियतनाम व बाली: अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बजट-फ्रेंडली होने के कारण वियतनाम इस साल ‘टॉप ट्रेंडिंग’ डेस्टिनेशन बनकर उभरा है।
-
सिंगापुर और थाईलैंड: आधुनिकता और शॉपिंग के शौकीनों के लिए ये हमेशा की तरह पसंदीदा बने हुए हैं।
भक्ति के साथ ‘न्यू ईयर रेजोल्यूशन’
मौज-मस्ती के साथ-साथ बरेली का एक बड़ा तबका आध्यात्मिक शुरुआत में विश्वास रख रहा है।
-
रामलला के दर्शन: अयोध्या धाम में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है।
-
बाबा नीम करौली: नैनीताल जाने वाले लोग कैंची धाम में मत्था टेककर साल की शुरुआत करना चाहते हैं।
-
इसके अलावा वाराणसी (काशी विश्वनाथ) और उज्जैन (महाकाल) के लिए भी शहर से भक्तों के जत्थे रवाना हुए हैं।
एक्सपर्ट राय: “इस बार पर्यटन का क्रेज अभूतपूर्व है। 50 से 70 लोगों के ग्रुप्स ने अंडमान और दुबई जैसे महंगे पैकेज एक महीने पहले ही बुक करा लिए थे।” — विपुल गर्ग, ट्रेवल एजेंट
खबरें और भी:-

