Bareilly-Nawabganj:उज्जला योजना के गैस सिलेंडरों में फैली भर्ष्टाचारी,पैसे लेकर दिए जारहे हैं गैस

बरेली नवाबगंज तहसील के गांव इनायतपुर की गैस एजेंसी में उज्जला योजना के अंतर्गत फ्री में बांटे जाने वाले गैस सिलेंडरों में हो रही धांधली और भ्रष्टाचारी की खबरें आम हो गई हैं

जो गैस सिलेंडर फ्री में दिए जाने की योजना है उन सिलेंडर को भ्रष्ट गैस एजेंसी धारक खुलेआम पैसे लेकर दे रहे हैं जो उपभोक्ता पैसे देने में असमर्थता दिखाता है उस उपभोक्ता को सिलेंडर ना देकर किसी और को दे दिया जाता है ऐसा ही एक मामला नवाबगंज से गरगईया की रहने वाली जन्नती बेगम का है जन्नती बेगम का कहना है की हमें उज्जला योजना के अंतर्गत एक गैस सिलेंडर चूल्हा और रेगुलेटर दिया गया लेकिन हमसे 15 सो रुपए वसूले गए जन्नती बेगम का उपभोगता वितरक संख्या 111878768 है जबकि उपभोगत्ता जन्नती बेगम ने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिवारों को सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे यह सुनते ही गैस एजेंसी वितरक भड़क गया और बुरा भला कहने के साथ ही हम से 15 सो रुपए वसूले तब गैस सिलेंडर दिया गया इसी गांव की रहने वाली रईसन बेगम का भी ऐसा ही आरोप है उनसे भी सिलेंडर और गैस चुला देने के 15 सो रुपए वसूले गए यह वसूल याबी सत्येंद्र भारत गैस एजेंसी के उप केंद्र गरगईया के सद्दाम नाम के वितरक ने की है रईसन का उपभोता वितरक संख्या 112528493 है ऐसा आरोप दोनो उपभोगता महिलाओं ने लगाए हैं गरगैया गांव में बड़ी संख्या में उज्जवला योजना के अंतर्गत सिलेंडर बांटे गए लेकिन सभी से धन की वसूली की गई है हैलेकिन स्थानिये प्रशासन अपनी आंख मूंदे बैठे है गरीब की कोई चिंता नहीं करता है अगर गहनता से जांच की जाय तो बड़ी संख्या में घपले बाजी सामने आ सकती है

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: