बरेली:- आल इंडिया तन्जी़म उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने भाजपा की भारी शानदारr जीत

बरेली:- आल इंडिया तन्जी़म उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने भाजपा की भारी शानदारr जीत पर मुबारक़ बाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कल के दिए गए भाषण के जरिये अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति खौफ के वातावरण को खतम करके एक विशवास पैदा किया है,

जिस तरिके से अल्पसंख्यकों के शिक्षी, समाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री ने विचार व्यक्त किये है और साथ ही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देकर एक आच्छी पहल की है, प्रधानमंत्री के इस विचार पर हम दिल से सुवागत करते हैं।

मौलाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अल्पसंख्यक समाज में अगर विश्वास पैदा करा दिया और देश में नफरत व समप्रदायिक उत्तेजना फैलाने वाली कोई भी हरकत नहीं होती है तो इस देश के सभी राज्यों में और भविष्य में भाजपा का विश्वास अल्पसंख्यक समुदाय टूटने नहीं देगा।

मौलाना ने प्रधानमंत्री के भाषण को नये भारत के लिए नयी इवारत बताया है। आने वाले दिनों में अल्पसंख्यकों के लिए बजट में कुछ ख़ास योजनाए लाए जाने की उम्मीद बंधीं है। गत वर्षों की सरकारें अल्पसंख्यकों के लिए शोर तो मचाती थी मगर उनके उत्थान हेतु कार्य नहीं किये गये जिसकी वजह से तालीमी मैदान में दलितों से भी ज्यादा पिछण गये, सच्चर कमेटी की रिपोर्ट ने पूरे देश में मुसलमानों को आईना दिखा दिया है।अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री की बात का निचले स्तर पर कितना असर होता है।

मौलाना ने कहा के उलमा का एक प्रतिनिधिमण्डल बहुत जल्द प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा और उनको पूरे देश के मुसलमानो के पिछणेपन, तालीमी पस्मंदगी, आर्थिक बदहाली और बेरोजगारी पर मुशतमिल ऐज़डा पेश किया जाएगा इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री को पत्र भेज दिया गया है और पी०एम०ओ० में भी बात हो गई है।
मौलाना के बयान का समर्थन करने वालो में चौधरी अनवार एब्ज़, हाजी़ नाजि़म बेगं, जावेद मुजिब, मौलाना ताहिर फरीदी,मौलाना मुजाहिद रज़ा और अनवर रज़ा काद़री थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: