Bareilly : उत्तर प्रदेश के सभी अंचलों में कलाकारों को पहचान व प्लेटफार्म देने हेतु संस्कृति विभाग की पहल

एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल वादन व समूह वादन की विधाओं में होगी प्रतियोगिताएं

प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले कलाकार दल ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक करें प्रेषित

बरेली, 18 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के आदेशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट/प्र0अधि0 समारोह रेनू सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि शास्त्रीय एवं लोक संगीत की पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश के सभी अंचलों में ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यतानुसार मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से ‘‘उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति हमारी पहचान‘‘ के अंतर्गत संस्कृति उत्सव-2023 की शुरुआत की जा रही है, जिसमें एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल वादन व समूह वादन की विधाओं में प्रतियोगिताएं होगी।

उन्होंने बताया है कि गांव, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता दिनांक 25 से 30 दिसंबर 2023 तक तहसील स्तर पर इण्टर कॉलेजों में होगी और वहां से चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता दिनांक 01 से 05 जनवरी 2024 तक जनपद मुख्यालय पर होगी, जिनमें चयनित कलाकारों को मण्डल और फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य, दलनायक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन दिनांक 20 दिसंबर 2023 तक मेल आईडी upcultureutsav@gmail.com पर अवश्य प्रेषित करें।

आवेदन का प्रारूप संस्कृति विभाग के पोर्टल https://upculture.up.nic.in/hi/sanskriti-utsav-2023 पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता तिथियां एवं अन्य शर्तें पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेंगी।

उन्होंने कहा कि पोर्टल तक पहुंच ना रखने वाले अथवा विलम्ब से आने वाले इच्छुक व्यक्तियों हेतु ऑफलाइन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी है।

कार्यक्रम के सुचारू एवं कुशल रूप से संचालित कराये जाने के दृष्टिगत जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट/प्र0अधि0 समारोह, जिला विद्यालय निरीक्षक को सह-नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

नोडल अधिकारी एवं सह-नोडल अधिकारी समस्त व्यवस्थाओं हेतु प्रथक-प्रथक समितियों का गठन करते हुये गठित समितियों को सौंपे गये कार्यों के निर्वहन हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: