Bareilly-अप्रेंटिसशिप ड्यूवल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (डीएसटी) एवं ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी) के क्रियान्वयन

बरेली, 18 अगस्त। बी0एल0एग्रो इण्डस्ट्रीज, बी0-18 रोड नं0-5 परसाखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एरिया के सभागार में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिक्षु) बरेली मण्डल एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग,
बरेली मण्डल के तत्वाधान में बरेली मण्डल के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं अग्रणी व्यावसायिक अधिष्ठानों के साथ भारत सरकार/ उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं अप्रेंटिसशिप, ड्यूवल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (डी0एस0टी0) एवं ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओ0जे0टी0) के क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से सं0नि0 (प्रशि0/शिक्षु) बरेली मण्डल, बरेली  के श्री ए0के0 राणा, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, नोडल प्रधानाचार्य, रा0औ0प्रशि0सं0, सी0बी0 गंज श्री राम प्रकाश, सहायक निदेशक सेवायोजन श्री त्रिभुवन सिंह, विभिन्न जनपदों से आये हुये रा0औ0प्रशि0 संस्थानों के प्रधानाचार्य, मण्डलीय कार्यदेशक श्री वीरेन्द्र सिंह एवं मण्डल के प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों जैसे आई0एम0सी0, बरेली के चेयरमैन श्री जे0 पाठक ओरिएण्टल ऐरोमैटिक्स बरेली, कोका-कोला इंण्डस्ट्रीज बरेली के एच0आर0 हेड श्री अभिषेक शर्मा, कॉम्पिटेण्ट होटल के अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, रिलाइन्स पॉवर रोज़ा, शाहजहाँनपुर, के एच0आर0 श्री पवन कुमार सिंह, धीर फूड्स बरेली के सी0ई0ओ0 मयूर धीरवानी, शिवम इण्टरप्राइजे़ज बरेली के चेयरमैन श्री अतुल कपूर, बजाज़ शुगर मिल बरखेड़ा, पीलीभीत, के एच0आर0 हेड श्री प्रभात श्रीवास्तव, मारिया फ्रोज़न इंण्डस्ट्रीज, बरेली, के सी0एस0 श्री वसीम खॉन, साई बीरबल दास फूड बरेली के चेयरमैन श्री राकेश कुमार, गौरव इनर्जिन बरेली के ए0जी0एम0 श्री एन0के0 बाली, वॉडीलाल इंण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि श्री पंकज शर्मा,  डी0एस0एम0 शुगर मिल, शाहजहाँनपुर, किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा बरेली, द्वारिकेश शुगर मिल, फरीदपुर बरेली एवं विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न रा0औ0प्रशि0 संस्थानों के कार्यदेशक एवं अनुदेशक उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में डिज़िटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, स्टाइपेण्ड शुल्क प्रतिपूर्ति, स्किल्ड एवं डिजिटल इंडिया तथा मेक इन इंडिया विषयों पर पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी तथा विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों से आये प्रतिनिधियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। संयुक्त निदेशक प्रक्षिशण एवं शिक्षु बरेली मण्डल बरेली ने राष्ट्रीय शिक्षुता योजना एवं मुख्यमंत्री शिक्षुता योजना का विस्तार से वर्णन करते हुये अप्रेंटिसशिप योजना के बेहतर एवं प्रभावी समन्वय पर प्रकाश डालते हुये समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त उद्योग, बरेली मण्डल बरेली ने उद्योगों का इन योजनाओं का लाभ उठाने एवं बेहतर ढ़ंग से क्रियांन्वयन किये जाने का आह्वान किया जिससे कुशल कामगार एवं उद्योंगां की माँग के अनुरूप मानव सम्पदा का विकास किया जा सके। अन्त में डी0जी0एम0, एच0आर0, बी0एल0एग्रो, बरेली, श्री अजय भट्ट द्वारा सभी का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। ———————–

संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: