बरेली : माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रश्मि पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक मैफेयर डोहरा लालपुर मार्ग में आयोजित हुई

बैठक में जिला पंचायत बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 का 47 करोड़ का बजट सर्वसम्मिति से स्वीकृत किया गया

बरेली, 01 अप्रैल। माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रश्मि पटेल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत बोर्ड की बैठक मैफेयर डोहरा लालपुर मार्ग में आयोजित हुई।

बैठक में जिला पंचायत बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 का 47 करोड़ का बजट सर्वसम्मिति से स्वीकृत किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 की लगभग 43 करोड़ की कार्ययोजना सदन द्वारा सर्वसम्मिति की गई।

ग्रामीण अंचलों में कालोनाईजर/बिर्ल्डस आवासीय एवं व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है। जिनका मानचित्र/प्लान किसी भी अधिकृति संस्था से स्वीकृत नहीं है।

इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में मानचित्र स्वीकृत करेंगी का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। ग्रामीण अंचलों में प्रचार-प्रसार हेतु लगाये गये विज्ञापन बोर्ड/होर्डिंग पर जिला पंचायत कर/लाइसेंस वसूलेगी।

माननीय अध्यक्ष महोदया को माननीय ब्लॉक प्रमुख तथा सदस्य गणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने, 3 वर्ष पुरानी दुकानों जो बंद हो गई उनका टैक्स पर्ची बार-बार आना, स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य संबंधी जांच न होना, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नियमानुसार न आने, नलकूप खराब हो जाने पर जल्दी ठीक न होने के संबंध में अवगत कराया।

जिस पर अध्यक्ष महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय सदस्यों की समस्या को सुनकर उसका निस्तारण शीघ्र किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

उन्होंने समस्त सदस्यगण से कहा कि यदि किसी प्रकार की शिकायत है तो उसको लिखित रूप में अवश्य उपलब्ध कराएं, जिससे उसका निस्तारण समय अंतर्गत कराए जा सकें।

माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार ने सभी ब्लाक प्रमुख गणों व सदस्य गणों से कहा की एक बैठक अलग से कराएं उस बैठक में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।

बैठक में शहर को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए क्या-क्या कार्य कर सकते हैं इस पर चर्चा की जाए, जिससे ग्रामों को और विकास की ओर ले जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश ने सभी ब्लाक प्रमुख तथा सदस्य गणों को बताया कि दिशा के नाम से एक एप संचालित किया गया है, जिसमें भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के द्वारा मिल सकेगी।

अब तक 75000 हजार लोग इस एप में जुड़ चुके हैं, वह योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिशा एप डाउनलोड कर योजनाओं का लाभ संबंधित पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित भी कराएं और संबंधित विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध है।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर तथा ब्लॉक स्तर बैठक कराते हैं या कार्यक्रम कराते हैं तो उसमें जनप्रतिनिधियों को जरूर आमंत्रित किया जाए और उनको संबंधित कार्यक्रम की भी जानकारी दी जाए।

उन्होंने माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत को आश्वासन दिया कि मा0 सदस्य गणों की जो भी समस्याएं हैं, उनका निस्तारण संबंधित विभाग के द्वारा अवश्य कराया जाएगा।

बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री उपेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम श्री पंकज कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा श्री गंगा राम, जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत पाठक, एसीएमओ डॉ हरपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, समस्त ब्लॉक प्रमुख गण, जिला पंचायत सदस्य गण आदि मौजूद रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: