Bareilly : निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की बैठक कर आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने व चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के संबंध में दिए विस्तृत दिशा निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र बरेली की विधानसभा मीरगंज क्षेत्र में स्थित चेक पोस्ट एवं एसएसटी नाका, क्रिटिकल/वल्नरेबल बूथ, महिला प्रबंधित बूथ, मॉडल मतदान केंद्र का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बरेली, 21 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के साथ लोकसभा क्षेत्र बरेली की विधानसभा मीरगंज का भ्रमण किया।

लोकसभा क्षेत्र बरेली की विधानसभा मीरगंज के कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, फतेहगंज पश्चिमी में महिला कार्मिकों द्वारा प्रबन्धित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला बूथ को बेहतर बनाया जाये और पिंक कलर से पुताई करायी जाये।

उक्त के उपरांत कम्पोजिट विद्यालय सोरहा में स्थापित बूथ संख्या 308, 309, 310, 311 क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय लोगों से जानकारी ली गयी कि गांव में कानून व्यवस्था से सम्बन्धी कोई समस्या तो नहीं है और सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि होली तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाये, सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि बीएलओ को क्षेत्र में भेजकर सत्यापन कराते हुये जो लोग अन्यत्र रहने लगे हैं ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये जायें और ग्राम प्रधान गांव के लोगों को प्रेरित करें, जिससे लोग अधिक से अधिक मतदान करें और मतदान प्रतिशत बढ़ें।

निरीक्षण के दौरान बच्चों से स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी ली गयी जिस पर बच्चों ने बताया कि उन्हें स्मार्ट क्लास के द्वारा पढ़ाया जा रहा है।

उक्त के उपरांत बीडीएम स्कूल लभारी मीरगंज में सीपीएमएफ ठहरने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी।

उक्त के उपरांत लभारी चौक थाना मीरगंज में जनपद रामपुर की सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट एवं एसएसटी नाका का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिये गये कि गाड़ियों की चेंकिग के समय गाड़ी की डिग्गी खोलने व बंद करने तक की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये और रजिस्टर में भी समस्त सूचनाएं भरी जायें।

उक्त के उपरांत राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कॉलेज मीरगंज में मॉडल मतदान केन्द्र बूथ संख्या 218 से 233 तक कुल 06 बूथों का निरीक्षण किया गया और जहां पर हर बूथ पर बीएलओ का नाम, वार्ड संख्या लिखा ना पाकर नाराजगी व्यक्त की और सम्बंधित लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा अतिशीघ्र बीएलओ का नाम व मोबाइल नम्बर, भाग संख्या व लोकसभा/ विधानसभा क्षेत्र, आरओ/एआरओ का नाम लिखवाये जाने के निर्देश दिये गये।

राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कॉलेज में चल रही मतदाता जागरूकता (स्वीप) की गतिविधियों के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली का भी अवलोकन किया गया और छात्राओं को संदेश दिया गया कि आमजन को 07 मई को अधिक से अधिक वोट देने हेतु प्रेरित किया जाये।

उक्त के उपरांत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित अधिकारियों के साथ तहसील मीरगंज स्थित सभागार में मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में आयोजित चुनाव आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया गया जिसके क्रम में संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

उक्त के उपरांत तहसील स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारी के साथ बैठक की गयी। बैठक में निर्देश दिये गये कि कहीं भी सरकारी/प्राइवेट प्रापर्टी में उम्मीदवारों से सम्बंधित पोस्टर/बैनर ना लगे हों।

जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गये कि राशन की दुकानों से सरकारी प्रचार-प्रसार से सम्बंधित सभी पोस्टर/बैनर हटवा दिये जायें। समस्त बूथों पर पखें, खिड़की व लाईट आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जाये।

विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों का विद्युत बिल बकाया है उन स्कूलों में मतदान के एक दिन पूर्व व मतदान के दिन विद्युत सुचारु रहे और जिन मतदान केन्द्रों पर हैण्डपम्प खराब हैं उन्हें रिबोर कराकर सही कराया जाये तथा जो रास्ता बूथ तक जाता है उस पर गड्ढे ना हों यह सुनिश्चित करा लिया जाये। समस्त बीएलओ को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने बूथों को चेक कर लें अगर किसी भी बूथ पर कोई समस्या हो तो सम्बंधित को अवगत कराया जाये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये गये कि किसी भी बूथ पर किसी तरह का बवाल नहीं होना चाहिए, पुलिस क्षेत्राधिकारी क्षेत्र की पूरी जानकारी रखें और मतदान केन्द्र का समय-समय पर भ्रमण करते रहें तथा जो भी फोर्स आये उनके रहने की उचित व्यवस्था की जाये।

निर्वाचन के दिन जो भी व्यक्ति मतदान केन्द्र पर परेशानी उत्पन्न करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये, एनडीपीएस के अपराधियों को जेल में बंद करें और क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केन्द्र की जानकारी अवश्य रखें। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जो गाना बनाया गया है उसे ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाये, जिससे लोग मतदान करने के लिये प्रेरित हो सकें।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, उप जिलाधिकारी मीरगंज देश दीपक सिंह  सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल