बड़ी खबर : संदिग्ध परिस्थिति में मज़दूर की मौत
बरेली के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा भारतीय खाद्य निगम में उड़ीसा निवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मजदूर के साथ काम करने वाले मजदूर पुलिस के साथ उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बरेली जानकारी के अनुसार उड़ीसा का रहने वाला मजदूर प्रकाश कुमार सेठी पुत्र रामा सेठी परसाखेड़ा स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में मजदूरी का काम करता था। बीती शाम मजदूर स्लीपर रोड के सामने संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसको पुलिस व साथी मजदूरों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !