Bareilly Crime : बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में नकली गगन पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़
बरेली (हर्ष सहानी) : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली नकली गगन पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है इससे पहले भी बरेली में नकली गगन गुटखा बनाने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अवैध रूप से कारोबार करने वाले मान नहीं रहे हैं जिस वजह से कई कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बरेली के प्रसिद्ध गगन पान मसाला के कारोबारी अमित भारद्वाज ने इस संबंध में पहले भी कई बार पुलिस प्रशासन को सूचना दी है जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारा और मौके पर से कई सामान बरामद किए हैं लेकिन इसके बावजूद भी अब अवैध रूप से कारोबार करने वाले धीरे-धीरे प्रकरण में आ रहे हैं और पुलिस प्रशासन फिर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है ताकि किसी भी व्यापारी को कोई भी असुविधा ना हो।
बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण , बरेली एसपी सिटी के दिए गए दिशा निर्देश अनुसार आईपीएस साद मियां खान , सहायक पुलिस अधीक्षक / सीओ सिटी तृतीय बरेली के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान में एक टीम का गठन किया गया।
श्रीनगर कालोनी , महन्त की चक्की के सामने वाली गली मे नकली गगन गुटखा बनाकर असली वालो दामो मे बेचते समय मौके से नकली गगन गुटका व उसका उत्पाद करने का सामान बरामद कर एक आरोपी अनिल शर्मा पुत्र स्व 0 कृष्ण कुमार शर्मा निवासी श्रीनगर कालोनी थाना बारादरी जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है।
थाना बारादरी बरेली पर मुकदमा संख्या 869/2021 धारा 420,467,468,471,482,272,273 भादवि व 63/65 कापीराईट एक्ट बनाम आरोपी अनिल शर्मा पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार शर्मा निवासी श्रीनगर कालोनी थाना बारादरी बरेली के साथ 4 अन्य नफर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
पुलिस ने मौके पर से एक नकली गगन गुटका बनाने की मशीन , 02 कटटो मे नकली गुटका मिक्चर 50 किलो ,01 एक कटटे मे नकली गगन गुटका रैपर , 01 एक कटटे मे तम्बाकू 30 किलो , 02 कटटो में 400 पैकेट नकली गगन गुटका बरामद किए है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार थाना बारादरी , चमन गिरी चौकी प्रभारी जोगी नवादा सुनील राठी , मुकेश , हरिओम , सचिन शामिल रहे।