Bareilly Breaking : बरेली जिला महिला अस्पताल में धमाकों के साथ एसएनसीयू में आग लगी
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा हादसा हो गया। बरेली महिला जिला अस्पताल के न्यूलीबॉर्न केयर यूनिट में धमाके के साथ आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने कमरे को चपेट में ले लिया। यहां भर्ती 11 मासूमों को किसी तरह निकाला गया है। हालांकि इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई।
इससे पहले कि स्टाफ को पता चलता, धमाके की आवाज हुई और आग लग गई। आग-धुआं देख वहां चीख-पुकार मच गई। शॉर्ट सर्किट से तुरंत ही पूरे अस्पताल की बिजली सप्लाई बंद हो गई। सीएमएस के निर्देश पर सात बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आग लगने के प्रकरण में जानकारी हासिल की। गठित टीम को जांच करने का निर्देश दिया। ओपीडी पहुंचे डीएम ने रजिस्टर चेक किया।
मरीजों से पूछा कि यहां इलाज के नाम पर पैसे तो नहीं लिए जाते इस पर मरीजों ने जवाब दिया कि यहां सुविधा ठीक मिल रही है, पैसे संबंधी कोई बात नहीं है। ओपीडी के निरीक्षण के बाद डीएम सीएमएस कार्यालय स्थित मेडिकल स्टोर पहुंचे तो यहां ताला लटका हुआ था। इस पर सीएमएस को आदेश दिया कि फौरन संबंधित फार्मासिस्ट को बुलाकर दवा का रेकॉर्ड चेक कराया जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन