Bareilly Breaking : गर्भवती महिलाओं के जांच कराने के नाम पर मचा रही सरकारी असपताल की डाक्टर खुली लूट

#allrightsmagazine #bareilly #bareillynews

Breaking news : गर्भवती महिलाओं के  जांच कराने  के नाम पर मचा रही सरकारी असपताल की डाक्टर खुली लूट,

चंद पैसों के लालच में एनआरएचएम के तहत संविदा पर तैनात डॉक्टर फराना , आशा  कार्यकत्रियों के माध्यम से लाई गई डिलीवरी हेतु महिला मरीज को उनके पीवी जांच के नाम पर लेती है 200 से ₹300 का अवैध शुल्क व  डिलीवरी करने पर खुलेआम लेती हैं ₹2000 की इलाज के नाम पर  अवैध रूप से वसूली आशा कार्यकत्रियों के द्वारा गरीब मरीज की स्थिति  बताने पर  पैसा ना होने के चलते दुत्कार कर भगा देती हैं  मरीज,

आपको बता दें आशा  द्वारा कार्यकत्रियों द्वारा सरकारी असपताल बरेली में डिलीवरी कराने हेतु  डॉक्टर फराहना के संदर्भ में जब महिला सी एम एस डाक्टर अलका आर्य  से बात की तो उन्होंने अपनी ही संविदा कर्मचारी डॉक्टर फरहाना की तरफदारी करके उसकी इस हरकत पर कानूनी कार्यवाही न कराके.उनहोंने  उक्त दबंग महिला डाक्टर फराहना को घटना पर सिर्फ डांट फटकार लगाकर ही छोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्टर के द्वारा सवाल जवाब करने पर बोली सीएमएस अलका आर्य सीएमओ से करिए बात यह हमारा काम नहीं है

वही उक्त गंभीर प्रकरण पर सीएमओ बरेली बलवीर सिंह से बात की तो उन्होंने इस मामले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना यदि हो रही है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस संदर्भ में हम अलका सीएमएस को नोटिस जारी करके प्रभावी कार्रवाई अमल में लाएंगे जो दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उनहोने कहा कि सरकार की योजना का जन जन तक पहुंचाने के लिए हम लाभ वचनबद्ध हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: