Bareilly-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न/पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न/पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती, राष्ट्र की एकता व अखण्डता की दिलाई गई शपथ ।
* राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न/पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती #2अक्टूबर के अवसर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली श्री रोहित सिंह सजवाण द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली में दोनों महापुरूषों की चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित सभी पुलिस अधि0/कर्म0 को महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए, सर्व धर्म सदभाव, आदर्श जीवन को अपनाने, एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने, अपने-अपने कार्यो का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु शपथ दिलाई गयी एवं स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध , श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । साथ ही जनपद के क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत रत्न/पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !